चार पहिया व बाइक में हुई आमने सामने टक्कर, तीन लोग घायल*

थाना क्षेत्र के गांव अधासी अड्डा निवासी कप्तान सिह पुत्र जगदीश सिह मजदूरी का कार्य करता है।शुक्रवार को मजदूरी करने गया था। रात्रि में काम करके वापस अपने साथी राज पुत्र अवनीश कुमार व प्रेम पुत्र कप्तान सिह के साथ मे बाइक से आरहा था। अछल्दा मार्ग पर टीकमपुर गांव के पास में पहुचा तभी अछल्दा की तरफ से आ रही चार पहिया गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया कराया।