November 19, 2024

*अतिक्रमण अभियान में 15 दुकानदारों का किया चालान*

*15 दुकानदारों पर 6300 रुपए बसूला गया जुर्माना*

*सुभाष चौक से लेकर इंडियन ऑयल चौकी तक चला अभियान*

*औरैया।* शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार तीसरे दिन शनिवार को को तहसील व नगर पालिका परिषद ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर उतरे अधिकारियो ने सुभाष चौक से कानपुर रोड इंडियन ऑयल चौकी तक पहुंचकर सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सफाई कर्मियों व अधिकारियों की टीम लेकर दोपहर सुभाष चौक पहुंचे। जेसीबी व ट्रैक्टर साथ लेकर सुभाष चौक से इंडियन ऑयल चौकी तक इंडियन चौकी तक अतिक्रमण हटवाया गया। . टीम को देखते ही दुकानदारों ने खुद से कब्जे हटाने शुरू कर दिए। माइक से हो रहे एनाउंसमेंट के बीच बाजार से लेकर मुख्य मार्गों पर खलबली रही। अतिक्रमण किए हुए पन्द्रह दुकानदारो पर 6 हजार 300 का जुर्माना वसूला गया और कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया।पालिका द्वारा हिदायत के दौर के बीच चले अभियान को लेकर अधिकारी सख्त दिखे और चेतावनी दी कि यदि किसी भी ने सड़क पर कूड़ा कचरा फेका तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटा रही टीम के साथ सदर कोतवाली की पुलिस भी रही। सड़क पर जहां तहां मिले अतिक्रमण को लेकर जेसीबी का प्रयोग भी किया गया। इस बीच अतिक्रमण की जद में रखे मिले सामान को पालिका कर्मचारियों ने ट्रैक्टर पर लादकर पालिका परिसर में रखवा दिया और पंद्रह दुकानदारों का चलान भी किया गया जिसमें 6 हजार 300 वसूला गया। अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने अतिक्रमण कारियों से सख्त लहजे में चेतावनी दी है, और कहा कि सभी लोग अपने-अपने अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटा लें। अभियान के दौरान पाए गए अतिक्रमण के सामान को पालिका प्रशासन जब्त करने के साथ संबंधित अतिक्रमण कारी पर जुर्माना भी लगा सकती है। इस दौरान एस आई आशीष पांडे सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *