बेसिक स्कूलों में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत टीएलएम निर्माण व प्रदर्शनी का हुआ आयोजन*
*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 4 वर्ष पूरे होने पर शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत होंगे कार्यक्रम*
*फोटो परिचय -टीएलएम बनाते बच्चे*
*औरैया।* राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू हुए चार वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में जनपद के सभी बेसिक स्कूलों में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम प्रारम्भ हुए। यह आयोजन 22 से 28 जुलाई तक चलेगा। शिक्षा सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच सहयोग तथा नवाचार के भाव को बढ़ाना है। इसका उद्देश्य नीति निर्माताओं व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न हित धारकों की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का मंच भी दिया जाएगा।
शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 22 से 28 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत आज प्रथम दिन टीएलएम प्रदर्शनी व निर्माण कार्यक्रम शिक्षकों ने दिशा निर्देश में बच्चों ने आयोजित किया। टीएलएम निर्माण में प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों को टीएलएम दिवस पर कपड़े या गत्ते पर शैक्षिक बोर्ड गेम डिजाइन करने के साथ कठपुतली बनाना, कहानी कार्ड और चार्ट बनाना, विषयों पर व्याख्यात्मक के साथ चार्ट आदि तैयार करना बताया जाएगा। इसके जरिए भोजन, सब्जियों, परिवार के रिश्तों, रंग, जानवरों आदि की जानकारी देते हुए घन, आयत, वृत्त आदि की भी समझ विकसित कराई गई। . छात्र- छात्राओं ने प्रदर्शनी में शिक्षण अधिगम सामग्री के अंतर्गत पाठ सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने वाले एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने वाले टीएलएम निर्मित कर जनपद के विभिन्न ब्लॉक स्तरीय व्हाट्सएप समूह में प्रेषित किए। जिनका एसआरजी टीम के द्वारा समेकन कर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा प्रेषित गूगल फॉर्म लिंक पर गूगल ड्राइव के माध्यम से हाई रेजोल्यूशन वीडियो एवं फोटो प्रेषित की गई। इस अवसर पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत और अलका यादव ने बताया कि यह सप्ताह 22 जुलाई से 29 जुलाई तक अनवरत जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक दिन भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 22जुलाई को टीएलएम डे, 23जुलाई एफएलएन डे, 24जुलाई स्पोर्ट्स डे, 25 जुलाई कल्चरल डे, 26जुलाई टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन डे, 27जुलाई इको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ डे, 29 जुलाई सामुदायिक सहभागिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।