फांसी पर झूलते मिले प्रधान पति, पत्नी ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप*
*ट्रैक्टर बेचकर व सोने के आभूषण गिरवी रखकर ईंट भट्टे में किया था शेयर*
*शशि ने कई बार मांगे पैसे बेइज्जती कर भगा देते थे आरोपी*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र गांव रजपुरा प्रधान पति की फांसी पर झूलता मिला शव संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत को प्रधान पत्नी ने थाना में दिया प्रार्थना पत्र लेन -देन भटटा में शेयर के नाम पर पति से रुपये लेकर हड़पने का लगाया आरोप नामजद लोगों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग पुलिस जांच में जुटी।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बघईपुर के मजरा रजपुरा निवासी शशि प्रताप प्रधान पति उम्र करीब 35 वर्ष की रविवार शाम को आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी पर झूलता हुआ मिला था जिसको परिजनों एवं ग्रामीणों ने मिलकर नीचे उतार कर देखा तब तक प्रधान पति की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विनेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया था। प्रधान पति की मौत पर उनकी पत्नी नेहा ने आरोप में थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए मेरे पति शशि प्रताप ने चाचा बृजेन्द्र कुमार पुत्र बलवन्त सिंह व लोकेन्द्र प्रताप उर्फ ओम, हेम प्रताप उर्फ लला पुत्रगण बृजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ श्री बाला जी ईंट उद्योग चिमकुनी में पार्टनर होने के लिये नामजद लोगों को अपना ट्रैक्टर बेचकर तथा सोने के आभूषण को गिरवी रखकर तथा अपनी सास से रुपये लेकर ग्यारह लाख रुपये दे दिया। जब करीब 2 माह तक भटटा में हिस्सेदारी नहीं मिली तब शशि प्रताप ने अपने रुपये नामजद लोगों से वापिस मांगे लेकिन इन लोगों ने रुपये वापिस देने से मना कर दिया, और भटटे पर बेज्जत कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। वही दिनांक 21 जुलाई को शशि प्रताप दोबारा रुपये मांगने गये तो इन लोगों ने बेइज्जत कर पुनः भगा दिया वापिस आकर घर पर शशि प्रताप ने पूरी जानकारी घरवालों को दी। शाम को घर पर कोई नहीं था तभी शशि प्रताप का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान नेहा ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही पत्नी नेहा और दोनों बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विनेश कुमार ने बताया मामले में तहरीर मिल चुकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।