November 19, 2024

एक बृक्ष माँ के नाम अभियान के अंतर्गत नगर एवं क्षेत्र में हुआ ब्रहद बृक्षारोपण*

*प्रधानों, समाज सेवियों एवं आम जनमानस ने भी लगाए माँ के नाम से पौधे*

फफूँद l औरैया l

शनिवार कों नगर एवं क्षेत्र में माँ के नाम अभियान के अंतर्गत ब्रहद बृक्षा रोपण किया गया, बृक्षारोपण अभियान में प्रधानों समाज सेवियों एवंआमजन बृक्षारोपण किया l

भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्रधान अमरेश पाण्डे गांव स्थित सरकारी विद्यालय में बृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए और उनका पालन पोषण भी करना चाहिए l फफूँद नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर कुरैशी एवम अधिशाषी अधिकारी विनय शुक्ला ने भी बृक्षा रोपण किया,नगर के वरिष्ठ समाज सेवी प्रवंधक इज़हार अहमद खान ने बृक्षा रोपण करते हुए नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया lभाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमोली की प्रधान मनोरमा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी कल्पना शुक्ला ने संयुक्त रूप से पंचायत में बृक्षा रोपण किया, ग्राम पंचायत आमपुर के प्रधान दिनेश नायक,ग्राम पंचायत सल्हापुर के प्रधान उमेश चंद्र,ग्राम पंचायत फतेहपुर बैनी के प्रधान मुहम्मद बसीम, ग्राम पंचायत फूटाटल के प्रधान संजीव कुमार, ग्राम पंचायत मुडेना रामदत्त की प्रधान सगुना देवी पत्नी यशपाल सिंह ने भी पंचायत में ब्रहद बृक्षा रोपण किया l प्रधान अमरेश पाण्डे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जलवायु परिवर्तन की दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए और उनका पालन पोषण अपने बच्चों की तरह से करना चाहिए आने वाले समय में जलवायु परिवर्तन के खतरे से हमें यह वृक्ष निकाल सकेंगे आज हम देख रहे हैं कि कहीं पर बहुत अधिक गर्मी बहुत अधिक वर्षा कहीं पर सूखा यह सब नतीजा हम लोगों का प्रकृतिसे छेड़छाड़ करने का है हम सब लोगों को प्रकृति की रक्षा हर हाल में करनी होगी तभी हमारा जीवन सुखमय हो सकेगा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *