November 19, 2024

शिक्षको की समस्याओं के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के पदाधिकारियों ने दिया धरना*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट का 3 दिवसीय धरने के तीसरे दिन शनिवार को प्रदेशीय संरक्षक प्रेमनारायण दुबे ने बताया की 75 जिलों में चल रहा यह धरना शिक्षको की अनेक समस्याओं का समाधान करेगा। जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित ने बताया की हमारी पुरानी मांगो जिसमे पुरानी पैंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षको का विनमिति करण, प्रोन्नत वेतन मान चयन वेतनमान, वित्त विहीन शिक्षको की सेवा नियमावली एवम चार अंको में मानदेय दिलाना आठ वे वेतन आयोग का गठन करना एनपीएस कटौती को दर्शाना आदि प्रदेश स्तरीय मांगे है। .इसी तरह जिले में मल्हौसी इंटर कालेज के शिक्षक भगवान दास की प्रोन्नत और प्रोन्नति वेतन मान लगवाना,जिले के तदर्थ शिक्षको का विनमितिकरण कराना, शिक्षको के विकल्प पत्रावालिया जमा कराने जिले के शिक्षको द्वारा लाई गई अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराना है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने शिक्षको से अपील की कि वह अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र संगठन में लिखित सूचना जिलामंत्री को दे जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जा सके । जिला मंत्री संतोष कुमार तिवारी ने शिक्षको के हितों के लिए तत्पर रहने के लिए वचन दिया। अंतिम तीन दिवसीय धरने में सुलखान सिंह, आसित शुक्ला, संजीव दुबे, अभिषेक मिश्रा , रामशरण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष आनंद पाठक, ऋषभ पांडेय, मीडिया प्रभारी नवीन कुमार तिवारी, ब्रजेश कुमार मिश्रा, राजेश मिश्रा, प्रदेशीय प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठ , सलीम खान , प्रमोद चंद्र दुबे, गोविंद कुमार , प्रकाश नारायण त्रिवेदी रामवीर सिंह वैश्य, लता श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव अन्य आधा सैकड़ा शिक्षक सम्मिलित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *