*सिग्नल में तकनीकी कमी आने एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रही*
*कंचौसी, औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रूट पर बीते शुक्रवार की रात को सिग्नल में तकनीकी कमी आ जाने से ट्रेनों का आवागमन आधा घंटे बाधित रहा। इससे डाउन लाइन की तीन ट्रेनें मेन लाइन पर खड़ी रहीं। रेलवे स्टेशन मास्टर ने किताब दिखाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया। कंचौसी स्टेशन पर रात करीब 11बजे सिग्नल केबल खराब हो गई। इससे डाउन लाइन की ट्रेनों का आवागमन रुक गया। डाउन लाइन की मऊ गोरखपुर आनंद बिहार एक्सप्रेस को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया एवम् जोधपुर वाराणसी सीटी एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया। ट्रेनें रुकने से रेलवे कर्मियो में हड़कंप मच गया आनन फानन में पहुंचे रेलवे तकनीकी विभाग की टीम कमी को दुरस्त किया,रात्रि में 11 बजकर 25 मिनट पर यातायात सामान्य हो सका।स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि सिग्नल में तकनीकी कमी आने से ट्रेनों को किताब दिखाकर रवाना किया गया।