*गूरा के अमृत सरोवर पर बीडीओ के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत गूरा के अमृत सरोवर पर शनिवार को खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कई अधिकारियों व प्रधान द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को ग्राम पंचायत गूरा के अमृत सरोवर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर वृक्षारोपण किये जाने के बाद संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडे ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार है वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है ऐसे में आज पड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के साथ वृक्षों के संरक्षण की भी आवश्यकता है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु के साथ ही फल फूल ईंधन और आवश्यक लकड़ी प्रदान करते हैं ऐसे में वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव नृपेंद्र यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है आज वृक्षों की कमी से पर्यावरण असंतुलन बढ़ रहा है जिसके चलते विभिन्न प्राकृतिक प्रकोप बढ़ रहे है और यह बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज सभी को वक्षारोपण करने का संकल्प लेने की जरूरत है क्योंकि यदि वृक्ष बचेंगे तो ही जीवन बचेगा। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय कुमार प्रधान शालिनी सिंह सेंगर आदि प्रमुख लोगों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।