November 20, 2024

एक्सिस पब्लिक स्कूल में बच्चो ने मौज-मस्ती के साथ मनाया रैनी डे*

फफूंद। औरैया

शनिवार को नगर के दिबियापुर रोड पर स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल मे प्री प्राइमरी व एलकेजी व यूकेजी के विद्यार्थियों ने मौज-मस्ती व उत्साह के साथ रेनी डे मनाया। वही कृषिव, अद्विका ,जारा ,कार्तिक ,तान्या ने रॉकिंग संगीत पर रेन डांस का आनंद लिया।
रंग-बिरंगी गेंदों और गुब्बारों ने उनका उत्साह बढ़ा दिया। रेनकोट, गमबूट और छाते का आनंद लिया। प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चे ओजस,कनक, कार्तिके,कार्तिक,आदर्श,रिया ने बारिश के गीतों और तुकबंदी पर जमकर डांस किया। प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह सोढ़ी जी ने बताया वर्षा का मानव जीवन में बेहद ही महत्व है क्योंकि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। वर्षा से फसलों के लिए पानी मिलता है तथा सूखे हुए कुएं, तालाबों तथा नदियों को फिर से भरने का कार्य वर्षा के द्वारा ही किया जाता है। इसीलिए कहा जाता है कि जल ही जीवन है।, इस अवसर पर उपस्थित उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी ,पीटी टीचर अंकित अवस्थी, एक्टिविटी इंचार्ज खुशी त्रिपाठी, परीक्षा प्रभारी सुदीप कश्यप, कोऑर्डिनेटर तान्या त्रिपाठी, कार्यालय हेड कारण यादव, पूजा पोरवाल, देवराज दुबे आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *