याकूबपुर कस्बे का विपणन केंद्र बना कूड़े का ढेर,जिम्मेदार बने बेखबर
स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां।
फ़ोटो- विपणन केंद्र के बाहर जमा कूड़े का ढेर
बेला औरैया। थाना क्षेत्र के याकूबपुर कस्बे में स्थित विपणन केंद्र, जिसका निमार्ण व्यापारिक गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यो के लिए किया गया था, लेकिन वह आज कूड़े के ढेर और मलमूत्र के स्थान में परिवर्तित हो चुका है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों और किसानों को अपनी वस्तुएं बेचने और खरीदने का मंच प्रदान करना था। लेकिन अब यह स्थान अपनी दुर्दशा के कारण कस्बे की मुख्य समस्या बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस विपणन केंद्र की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। कूड़े और गंदगी के कारण यहां आना-जाना मुश्किल हो गया है, जिससे न केवल व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, बल्कि आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वातावरण में बदबू और गंदगी के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस मुद्दे को लेकर जब प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया, तो उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया। कई बार शिकायतें दर्ज करने के बावजूद, प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो यह पर्यावरण के लिए और भी गंभीर समस्या बन सकती है।
गंदगी और मलमूत्र के कारण वातावरण में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन से तत्काल इस विपणन केंद्र की सफाई और पुनर्निर्माण की मांग की है। नागरिकों ने यह भी सुझाव दिया है कि इस विपणन केंद्र को एक बार फिर से व्यापारिक गतिविधियों के लिए पुनर्जीवित किया जाए, ताकि इसका सही उपयोग हो सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिले।