धरने में विधूना तहसील के शिक्षकों ने बुलंद की आवाज*
*औरैया।* गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चन्दले गुट) का तीन दिवसीय धरना प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस बिधूना तहसील के शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में 2 बजे से 5 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया गया। जिसमें प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर 75 जिलों में एक साथ धरना प्रदर्शन किया गया। . कहा गया है कि पुरानी पेंशन की बहाली, तदर्थ शिक्षकों विनियमितीकरण, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, आठवां आयोग गठन करने, एनपीएस कटौती को दर्शाना, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं चार अंक में मानदेय उपलब्ध कराना, तथा जिले से सम्बंधित विधूना तहसील की मांगों को रखा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल अजीतमल तहसील के शिक्षक इसी कार्यालय पर धरना देंगे। अन्तिम दिन औरैया तहसील के शिक्षक धरना देकर अपनो माँग रखेंगे। धरने में प्रदेशीय संरक्षक प्रेम नारायण दुबे ने कहा इस गूंगी बहरी सरकार के जगाने के लिये और नये-नये कानूनों के विरोध दर्ज कराया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन उपाध्याय ने शिक्षको अपील की वह अपनी-अपनी समस्याओं से संगठन के लिखित सूचना दे, जिससे उसका निराकरण किया जा सके। जिलामंत्री संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि इस समय डाइट में प्रशिक्षण भी चल रहा है इसलिये शिक्षक अपनी समस्याएं उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। धरना प्रदर्शन में सुलखान सिंह, राकेश यादव, भगवान दास, रामसरन मिश्रा, सलीम खा गोविन्द कुमार, धीरज सिंह यादव प्रकाश नारायण त्रिवेदी मो जाविद, धीरेंद्र सिंह सेंगर सहित आधा सैकड़ा शिक्षक रहे।