November 20, 2024

*डेढ़ दर्जन सभासदों ने ईओ कार्यालय पर किया हंगामी प्रदर्शन*

*औरैया।* नगर पालिका कार्यालय परिसर में गुरुवार की दोपहर दो बजे पहुंचे पालिका ईओ के कक्ष के बाहर 16 सभासदों ने हंगामेदार धरना प्रदर्शन किया। देरशाम तक नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के न आने पर अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर ठेकेदारी करने वालों से मोटा कमीशन लेने, मनमाने तरीके से ठेकेदारों को भुगताने कराने, सभासदों की सुनवाई न होने, एक साल से पालिका में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की जानकारी न देने के साथ ही पालिकाध्यक्ष के साथ रहने वालों पर दबंगई का आरोप लगाया। .एकजुट सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के साथ रहने वाले लोगों पर सभासदों को धमकाने का आरोप लगाया।अध्यक्ष द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पालिका के आवासों में इन दबंगों का कब्जा है। जो देररात तक इन कमरों में रहते हैं और शराब पीते है। पालिका के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है। पालिका परिसर गुंंडों का अड्डा बन चुका है। सभासदों ने किसी भी दिन उनके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पालिकाध्यक्ष के गुर्गों से जान का खतरा भी बताया। साथ ही फर्जी मामले में फसाने का आरोप भी लगाया। देरशाम तक चले इस धरना प्रदर्शन के संबंध में पालिका ईओ रामआसरे कमल ने इस संबंध में बात करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी यह प्रदर्शन कर रहे है। कुछ देर बाद दोनों एक हो जाएंगे। पालिकाध्यक्ष ने कुछ देर में सभासदों से मिलने की बात कही है। दोनों के बीच वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान सभासदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। धरना प्रदर्शन के दौरान विवेक कुमार उर्फ कुल्लन, राजेंद्र बाजपेयी, राशिद, सागर पोरवाल, संध्या पोरवाल, ओमित कुमार उर्फ विक्की, रामू उर्फ विवेक त्रिवेदी, शिवेंद्र सविता, मुकेश कुशवाह, पिंकी राजपूत, इरशाद, राजवीर पाल, अफसाना बेगम, महक सिद्दीकी, सुनीता अवस्थी, विनोद कुमार उर्फ कल्लू यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *