November 20, 2024

*लापरवाही पर मत्स्य विभाग व युवा कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश*

*जनकल्याणकारी परियोजनाओं को मानक व गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए- जिलाधिकारी*

*फोटो – बैठक में मौजूद डीएम, सीडीओ*

*औरैया।* जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास कार्यो की आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन व निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित करें जिससे निश्चित समय में कार्य पूर्ण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर भी समीक्षा करते रहे और किए गये कार्यों का विवरण डैशबोर्ड पर अपलोड भी करें, जिससे कार्य की प्रगति शासन स्तर पर प्रदर्शित हो सके। .उन्होंने कहा कि यदि कार्य में शिथिलता अथवा अपलोडिंग के कारण रैंकिंग खराब पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत भी कराया जाएगा। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपनी-अपनी रैंकिंग में शत- प्रतिशत सुधार लाए इसके लिए किए गये कार्य को अपलोड भी करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण वश कार्यो की अपलोडिंग या लक्ष्य अथवा धनराशि की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो आवश्यक स्तर पर नियमानुसार विभागीय अधिकारी पत्राचार करें/कराये जिससे रैंकिंग में कोई पिछड़ने जैसी स्थिति न हो। उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा योजनाओं के संचालन में रुचि न लेने के कारण प्रगति शून्य पाए जाने तथा युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से चेतावनी जारी करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधितों को आगाह किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपने-अपने कार्य में सुधार लाते हुए रैंकिंग को ठीक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माणखंड विनोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *