श्रावण मास में आयोजित मेले में देवकली मंदिर में सभी व्यवस्थाएं की जाए चाक-चौबन्द- जिलाधिकारी*
*वाहन स्टैंड में निर्धारित शुल्क के लगवाए साइन बोर्ड*
*मंदिर परिसर व आवागमन के रास्तों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे किए जाएं स्थापित*
*फ़ोटो परिचय-निरीक्षण करते जिलाधिकारी*
*औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी श्रावण मास में देवकली मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले को शांति पूर्वक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के दृष्टि से स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और सभी संबंधितों को निर्देशित किया। .जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी-अपनी जिम्मेदारी का पूरी सतर्कता और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए मेले का आयोजन संपन्न काराये इसके लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, जलापूर्ति तथा भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यथा आवश्यक बैरिकेटिंग व जाली लगाई जाए जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि कच्चे स्थल पर ईंट (टाइल्स) लगवाने तथा लोक निर्माण विभाग के अतिथि ग्रह में आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए सुविधायुक्त बनाए जिससे उपयोग में लाया जा सके। उक्त द्वय अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों व मेला ठेकेदार को यह भी निर्देश दिए कि आवागमन के रास्तों पर लगने वाली दुकानों व रेड़ी के स्थान चिन्हित कर दें जिससे रास्ते सकरे न हो और भक्तों को आवागमन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो इस पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने कहा की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल आदि की ड्यूटी निर्धारित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि वह ड्यूटी स्थल पर ही तैनात रहे जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। उक्त अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र पाल, नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।