November 20, 2024

धांधली को लेकर नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों ने किया घेराव*

औरैया।* मंगलवार को नगर पालिका परिषद में पहुंचे दो सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारियों ने घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान सफाई कर्मियों द्वारा पालिका प्रशासन हाय हाय एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए। सफाई कर्मियों का आरोप है कि पालिका में पूरी तरह से धांधली चल रही है और उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद में मंगलवार को दो सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार का पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए घेराव किया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने पालिका प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं सफाई कर्मियों द्वारा पालिका में हंगामा किए जाने की जानकारी सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल को दी गई मगर वह कर्मचारियों के समक्ष नहीं पहुंचे। इससे सभासदों में भी आक्रोश देखने को मिला। सफाई कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। कहा कि उनका ईपीएफ पहले अधिक कटता था मगर अब वह कम काटा जा रहा है और इसका कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है। वही संविदा कर्मियों का आरोप है कि उनके तीन साथियों को निकाल दिया गया है जबकि यह पूरी तरह से अनुचित है। कहा कि जब वह लोग बैंक से लोन आदि लेने के लिए पहुंचते हैं तो पालिका के अधिशासी अधिकारी उनके फार्म 16 पर साइन नहीं करते हैं जिससे बैंक द्वारा उन्हें लोन नहीं दिया जाता है। सफाई कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए अन्यथा की अवस्था में वह लोग काम नहीं करेंगे और जो बाहरी लोग यहां पर काम करने आएंगे उन्हें भी काम नहीं करने दिया जाएगा। हंगामा होने की सूचना पाकर पालिका पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उन्हें अति शीघ्र निस्तारित किया जाएगा। कहा कि उनकी कोई ऐसी बड़ी समस्या नहीं है जिसका निस्तारण न हो सके। वहीं कर्मचारियों से अभद्रता किए जाने की बात पर उन्होंने कहा इसकी जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा होता है तो दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *