November 20, 2024

*देवकली मेला में सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से कराई जाये पूर्ण।*

*लाइट व सफाई व्यवस्था को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद करायेंगे दुरस्त।*

*पेयजलापूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र बोरिंग कराना करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी:-*

*औरैया 16 जुलाई 2024-* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में जनपद में संपन्न होने वाले विभिन्न मेला आदि के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र/मंदिर परिसर में विभिन्न गतिविधियों पर चौकसी बरतने के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरों को सही कराने, मंदिर सजावट आदि के लिए लाइटिंग व मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हैलोजन लाइट लगाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। . उन्होंने कहा कि कार्य तत्काल कराया जाए, जिससे मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसको प्राथमिकता के साथ कराया जाए तथा मेला के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं जिससे कोई भी भक्त, व्यापारी, दुकानदार परेशान न होने पाए तथा सुरक्षा व्यवस्था के भी पूर्व में ही कार्य योजना तैयार कर ड्यूटी निर्धारित कर दी जाए जिससे भक्तों की भीड़ की स्थिति में कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार, उप जिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, तहसीलदार सदर, तहसीलदार अजीतमल, तहसीलदार बिधूना, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *