November 20, 2024

सामान निकालने का मौका न देना अमानवीय-विधायक*

*दिबियापुर,औरैया।* सिंचाई विभाग द्वारा जर्जर नहर पुल के स्थान पर प्रस्तावित नये पुल निर्माण के लिये अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया न्याय संगत नहीं रही। सोमवार को नहर बाजार पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक प्रदीप यादव ने प्रशासन पर उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार शाम को सिंचाई विभाग द्वारा मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किये गये तथा अगले दिन सुबह नौ बजे बुलडोजर चलवाकर मकान गिराया जाना न्याय संगत नहीं है। .उन्होंने कहा कि कब्जेदारों को पर्याप्त समय न दिये जाने से वह अपने मकान एवं दुकानों से सामान भी नहीं निकाल सके जिससे कई लोगों का मलबे में सामान भी दबकर बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कार्यवाही अमानवीय कृत्य है। लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने लोगों की आवाज दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब नहर बाजार में पक्के मकान बन रहे थे तब सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इनका निर्माण क्यों होने दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ के वाशिदों की तीन पीढ़ियां यहां रहीं हैं। अब अचानक उनके आशियानों का उजाड़ा जाना जनविरोधी कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेकर विधानसभा में उठायेंगे तथा अब आगे तोडफोड़ की कार्यवाही न हो इसका पूरा प्रयास किया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *