November 20, 2024

*विस्थापितों की मदद को तैयार है सपा*

 

*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार को नहर बाजार में अतिक्रमण हटाने से विस्थापित हुये पीड़ितों से क्षेत्रीय सांसद जितेन्द्र दोहरे एवं विधायक प्रदीप यादव मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि नगर में वाईपास का निर्माण होता तो तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होती। उन्होंने भाजपा सरकार को जनविरोधी ठहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाकर दिबियापुर में दशकों पुराने मकानों को ढहाया गया है। .उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर पीड़ित की मदद को तैयार है पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के लिये सभी प्रयास किये जायेंगे। सांसद एवं विधायक ने मुख्य मार्ग के पश्चिमी हिस्से के सभी दूकानदारों से कहा कि वह निश्चिंत होकर अपनी दूकान खोलें किसी के साथ ज्यादती नहीं होने दी जायेगी। मकान गिरने से बेघर हुये आटा चक्की व्यवसाई चन्दशेखर यादव ने बताया कि उनके दोनों हाथ और पैर नहीं हैं। परिवार के साथ बेघर हो गये हैं। विधायक प्रदीप यादव ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द मदद दिलवायेंगे। इसके अलावा नहर पुल निवासी संजय पोरवाल लल्ला बाबू ने बताया कि कांशीराम कालौनी में रहने पर उन्हें दिक्कत है l उन्होंने सांसद एवं विधायक से आवासीय कालौनी दिलवाने की मांग की। इसके अलावा अजय दुबे, लालू पोरवाल, कन्हैया लाल सविता, ताराचन्द पोरवाल एवं सुशील पोरवाल आदि ने भी जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्यायें बतायी। इसके बाद सासंद एवं विधायक अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा होने पर हार्ट अटैक से मरी सियादुलारी के पनचक्की के निकट आवास पर गये जहाँ मृतका के पति श्रीकृष्ण पोरवाल को सांत्वना देते उनकी मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुखपति धीरेन्द्र दोहरे , विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, पूर्व सभासद सुभाष यादव एवं राकेश भूषण चौबे, दीपू यादव एवं पिंटू पोरवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *