November 20, 2024

शिक्षकों ने दिया संकुल शिक्षक पद से सामूहिक त्याग पत्र*

*औरैया ब्लॉक के संकुल शिक्षकों में बीआरसी पर एकत्रित होकर जताया विरोध*

*औरैया।* ऑनलाइन हाजिरी को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और विभाग के बीच चल रही रस्साकशी और जोर पकड़ती जा रही है। शिक्षक कहीं काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए विरोध कर रहे हैं तो कहीं बीआरसी व बीएसए ऑफिस में प्रदर्शन कर ऑनलाइन व्यवस्था के विरोध में ज्ञापन दे रहे हैं। .मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के औरैया ब्लॉक अध्यक्ष अरविद दुबे के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र औरैया पर विकासखंड के सभी संकुल शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से सामूहिक रूप से त्याग पत्र दे दिया। दिए गए त्यागपत्र में कहा गया है कि वर्षों से शिक्षक अपनी जायज मांगे विभाग के उच्चाधिकारियों से पूरी करने का निवेदन कर रहे हैं। मांगे पूरी करने की जगह निरंतर शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले आदेश विभाग द्वारा जारी किए जा रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि ऑनलाइन अटेंडेंस का तुगलकी आदेश महानिदेशक के द्वारा जारी किया गया है जबकि शिक्षकों की दिक्कतों को नजरंदाज किया गया है। शिक्षकों की जायज मांगे पूरी कर दी जाएं शिक्षक हर तरह की हाजिरी के लिए तैयार है। शिक्षक संकुलों ने बताया कि बीते दो वर्षों से हम शिक्षक संकुल अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करते आ रहें हैं। भविष्य में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों पर सख्ती की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बराबर शिक्षक संकुलों पर दबाव बनाकर शिक्षकों व छात्रों की डिजिटल अटेंडेंस लगवाये जाने का आदेश निर्गत कर रहें हैं। ऐसे में हम शिक्षक संकुल अब इस दायित्व का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। शिक्षक संकुलों का कहना है कि शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं का समाधान किये बिना,उनकी मांगे न माने जाने तक डिजिटल अटेंडेंस देना स्वीकार नही है। इस मौके पर रवींद्र नाथ राजपूत, संजय यादव, आशा शाक्य, अतुल मिश्रा, सत्यम दुबे, विशाल सिंह, राशिद सिद्दीकी,मनीषा विश्नोई, प्रशांत मिश्रा, भावना, रंजना सिंह, अश्वनी कुमार, सदाचारी सहित विकासखंड के सभी संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *