November 20, 2024

बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान*

*महज कुछ घंटे ही आती बिजली उसमे भी बार बार कटौती से लोग हो जाते है।परेशान*

*कंचौसी,औरैया।* विद्युत विभाग की ओर से शेड्यूल के अतिरिक्त ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र में अतिरिक्त विद्युत कटौती कई घंटे तक की जा रही है। जिसकी कोई भी सूचना विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व में नहीं दी जाती है। उमस भरी गर्मी में कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है।उमस भरी गर्मी में कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार नगर में 21 घंटे तथा ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश है। किन्तु इस उमस भरी गर्मी में जब आसमान से सूर्य आग उगलता हुआ नजर आ रहा होता है। लोग पसीना-पसीना होने के साथ ही व्याकुल होकर पेड़ पौधों की छांव का आसरा लेते नजर आ रहे हैं जबकि विभाग की ओर से की जाने वाली विद्युत कटौती प्रात: काल और सायंकाल दोनों समय में मिलाकर नगर क्षेत्र में मात्र 4 घंटे होनी चाहिए। .ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती 6 घंटे होनी चाहिए लेकिन विद्युत विभाग की घोषणा के बाद भी आपूर्ति में सुबह व शाम शेड्यूल से कहीं अधिक कटौती प्रतिदिन की जा रही है,इसके अलावा तेज गर्मी होने के कारण नगर क्षेत्र व देहात क्षेत्र में दिन में वह शाम को जैसे ही लोग बिजली का उपयोग घरों में अधिक करते हैं। वैसे ही बिजली घरों से विद्युत सप्लाई नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बंद हो जाती है जो एक घंटे बाद खोली जाती है। विभाग की इस आंख मिचौली आपूर्ति से क्षेत्रीय लोग अत्याधिक परेशान रहते हैं इसके अलावा नगर व ग्रामीण अंचलों में बिछाई गई विद्युत लाइनों में फाल्ट आ जाता है। विद्युत लाइनें टूट कर नीचे गिर जाती हैं जिसके कारण उन्हें दुरुस्त करने के लिए विद्युत कर्मियों को कई घंटे लग जाते हैं और इस अंतराल में गर्मी के कारण लोग व्याकुल होते रहते हैं। बार-बार विद्युत विभाग को दूरभाष पर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए कहते हुए देखे जाते हैं इतना ही नहीं शाम के समय विद्युत लाइनों में फाल्ट होने के बाद उपभोक्ता गर्मी के कारण विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली ठीक होने की और आपूर्ति सुचारू होने का इंतजार करते रहते हैं।इस तपते मौसम में ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग दिन भर काम करते हैं। इसके पश्चात जब वह शाम को अपने घर जाते हैं और विद्युत आपूर्ति उन्हें ठप मिलती है ऐसी स्थिति में उन्हें काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है। सुबह और शाम के टाइम आपूर्ति जरूर होना चाहिए। जेई सतीश जायसवाल ने बताया सुचारू रूप से बिजली चलाने का पूर्ण प्रयाश किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *