न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने असलाह सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
*औरैया।* मंगलवार को न्यायालय परिसर में तमंचा लेकर जाते हुए एक व्यक्ति को सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। यदि सुरक्षाकर्मी सतर्क नहीं होते तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गये व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
मंगलवार को न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह, सुभाष बाबू, रवि कुमार, गीता व अजीत कुमार की डयूटी न्यायालय के गेट न0 2 पर चैकिंग के लिए लगी हुई थी। तभी एक व्यक्ति अवनीत पुत्र कैलाश बाबू निवासी सांफर थाना अजीतमल एक काले रंग का बैग अपने साथ लेकर आया था और न्यायालय परिसर के अन्दर जाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की गयी तो चैकिंग मशीन में असलाह होने की पुष्टि हुई। इस पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बैग की तलाशी ली गयी और तमंचा बरामद करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वही सीओ महेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की सजकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है।