November 20, 2024

*मेला में दुकान स्टैंड पार्किंग आदि की पुनः होगी नीलामी*

 *शर्तो के अनुसार धनराशि जमा नहीं करने पर पूर्व बोलीदाता की धनराशि जप्त ब्लैक लिस्ट में डाला गया*

*औरैया।* आज सोमवार 15 जुलाई को उप जिलाधिकारी/मेला अधिकारी औरैया ने अवगत कराया है कि औरैया जिला एग्जिबिशन एंड हेयर ट्रस्ट औरैया के अंतर्गत औरैया में समय-समय पर नुमाइश/मेले आदि के आयोजन के लिए दुकानों, झूलो एवं वाहन पार्किंग, मोटर साइकिल, साइकिल स्टैंड आदि की सार्वजनिक नीलामी दिनांक 26 जून 2024 को समय अपराह्न 1:00 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर भवन परिसर के मानस सभागार में संपन्न कराई गई थी, जिसमें 07 बोलीदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त नीलामी में सर्वाधिक बोली धीरज जैन पुत्र मुन्नीलाल जैन निवासी म० नं० 143 बराही टोला जनपद इटावा के 91,60,000 रुपए (इक्कायनबे लाख साठ हजार रुपए) लगाई गयी।
नीलामी की शर्तों में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया था कि सर्वोच्च बोलीदाता को सर्वोच्च बोली की एक चौथाई धनराशि एक सप्ताह में जमा किया जाना अनिवार्य होगा तथा नीलामी की शेष तीन चौथाई धनराशि नीलामी स्वीकृत के दिनांक से तीन माह में बराबर-बराबर तीन किस्तों में जमा करना होगा। नीलामी स्वीकृत के उपरांत बोलीदाता द्वारा बोली की तीन चौथाई धनराशि निर्धारित तीन किस्तों/ अवधि में जमा नहीं की जाती है तो जमा की गई संपूर्ण धनराशि जब्त कर उसे काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डाल कर ट्रस्ट की आगामी नीलामियों के लिए अनर्ह घोषित किया जाएगा।नीलामी के सर्वोच्च बोलीदाता धीरज जैन पुत्र मुन्नीलाल जैन निवासी म० नं० 143 बराही टोला जनपद इटावा द्वारा सर्वोच्च बोली की धनराशि 91,60,000/- रुपए की एक चौथाई धनराशि रुपए 22,90,000 (बाइस लाख नब्बे हजार मात्र) नीलामी की शर्तों के अनुसार एक सप्ताह में जमा नहीं किया गया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष अयोध्या जिला एक्शिबिशन एंड फेयर औरैया के अनुमोदन दिनांक 04 जुलाई 2024 के क्रम में नीलामी की शर्तों के अनुसार सर्वोच्च बोलीदाता श्री धीरज जैन पुत्र मुन्नीलाल जैन निवासी म० नं०143 बराही टोला जनपद इटावा की जमानत धनराशि रुपए 5,00,000/-(पाॅच लाख रुपए) जब्त की जाती है एवं उनकों अग्रिम आदेशों तक काली सूची में डालते हुए ट्रस्ट की आगामी नीलामियों के लिए अनर्ह घोषित किया जाता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *