*वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति समय सारिणी निर्गत*
*औरैया।* सोमवार 15 जुलाई जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या 826 दिनांक 11 जुलाई 2024 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछला वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय कारणों से वंचित छात्रों के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए नियमानुसार समय-सारणी निर्गत की गयी है।
*छात्रों के स्तर से आवेदन को सही करना*
छात्र/छात्रा द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सबमिट करना 15 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक, छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करना- ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक, पी०एफ०एम०एस० द्वारा रिस्पांस प्राप्त करना। पीएफएमएस द्वारा निरस्त/ लंबित डाटा का रिस्पांस एनआईसी स्तर से मांगना 31 जुलाई 2024 से 08 अगस्त 2024 तक, विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र को ब्लॉक करना। .विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्यनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना अपात्र छात्रों पाठ्यक्रमों संस्थाओं को ब्लॉक करना 31 जुलाई 2024 से 08 अगस्त 2024 तक, एनआईसी द्वारा स्कॅटिनी- छात्र द्वारा सही किए गए डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में परीक्षाफल का परीक्षण आदि कर जनपदीय लाॅगिन पर उपलब्ध कराना 31 जुलाई 2024 से 08 अगस्त 2024 तक, जनपदीय समिति द्वारा डाटा लॉक करना-जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा डाटा पर निर्णय करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना 08 अगस्त 2024 से 20 अगस्त 2024 तक, मांग सृजन-जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा एवं वर्ष 2023 – 24 के ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों के लिए मांग सृजन करना 22 अगस्त 2024 तक, धनराशि का अन्तरण- जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा वर्ष 2023- 24 के ट्रांजेक्शन फेल वाले छात्रों को च्थ्डै प्रणाली के माध्यम से आधार सीडेड /एनआईसी से मैप्ड बैंक खातों में धनराशि अन्तरित 30 अगस्त 2024 तक किया जाना है।अतः जनपद की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत परीक्षा परिणाम घोषित न होने एवं कतिपय कारणों से वंचित छात्रों उपरोक्तानुसार निर्धारित समयावधि में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।