जीवन लीला समाप्त करने के लिए वृद्ध ने यमुना में लगाई छलांग*
*शेरगढ़ घाट पर छलांग लगाने के बाद भदौरा में मछुआरों ने निकाला बाहर* *औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के जालौन शेरगढ़ घाट से सोमवार की सुबह यमुना नदी में एक वृद्ध जीवन लीला समाप्त करने को लेकर छलांग लगा दी। वृद्ध को भदौरा के पास मछुआरों ने बाहर निकाला, सूचना पर कोतवाली पुलिस विभागों के पर पहुंची। वृद्ध को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की पीआई कोतवाली पुलिस को भेजी गई। . जनपद जालौन थाना सिरसा क्षेत्र के ग्राम निवासी एक वृद्ध ने सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे कोतवाली औरैया क्षेत्र के शेरगढ़ घाट पर पहुंचकर जीवन लीला समाप्त करने को लेकर छलांग लगा दी। वृद्ध जलधारा में बहता हुआ भदौरा गांव के सामने पहुंचा, जहां पर मछुआरों ने उसे बहता हुआ देख लिया और यमुना से बाहर निकाला। इसके बाद कोतवाली पुलिस को लोगों ने जानकारी दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वृद्ध को एंबुलेंस के माध्यम से औरैया के जिला संयुक्त चिकित्सालय में अज्ञात के रूप में भर्ती करवाया गया। होश में आने पर वृद्ध ने अपना नाम लल्लू 60 वर्ष पुत्र मौजीलाल निवासी ग्राम जगतपुर हदरूख थाना सिरसा बताया है। अस्पताल में वृद्ध ने बताया कि वह काफी परेशान है, दिन में पानी पीकर रहता है खाना नहीं मिलता है। यह भी कहा कि उसे जहर का इंजेक्शन लगा दिया जाए। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने कहा कि डिप्रेशन के कारण वृद्ध द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। उपरोक्त मामले में प्राथमिक सूचना कोतवाली पुलिस को अस्पताल प्रशासन द्वारा भेजी गई है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा ने उसे मिनी पीजीआई इटावा रेफर कर दिया।