April 18, 2025

सिग्नल में तकनीकी कमी आने से खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेनें*

*धीमी गति से ट्रेनों को किया गया रवाना*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास प्वाइंट में खराबी आने से सोमवार दोपहर नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अप लाइन के सिग्नल फेल हो गये। इससे रेलवे के अधिकारियो में हड़कंप मच गया। इससे करीब एक घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा, इस दौरान किताब दिखाकर धीमी गति से ट्रेनों को गुजारा गया। .रेल सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास सिग्नल का प्वांइट में दोपहर 1 बजकर 47 पर अचानक खराबी आ गई। इस कारण अप लाइन के सिग्नल फेल होने से सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को स्टेशन की लूप लाइन पर रोका गया। महानंदा एक्सप्रेस और मऊ नई दिल्ली समर स्पेशल एक्सप्रेस को आउटर पर रोका।स्टेशन मास्टर से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची तकनीकी विभाग की टीम ने 1 बजकर 42 मिनट पर सिग्नल की मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन सुचारु कराया। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि सिग्नल प्वाइंट में खराबी आने के कारण अप लाइन पर करीब एक घंटे यातायात ठप रहा। ट्रेनों को किताब देकर धीमी गति से गुजारा गया। डेढ़ बजे के बाद सिग्नल प्रणाली ठीक होने के बाद रेल यातायात सामान्य हो सका।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *