November 20, 2024

*डीसीएम की टक्कर से टूटा हाईगेज,डीसीएम चालक को पुलिस को सौंपा*

*हरीगंज बाजार में लगा हाई गेज सातवीं बार टूटा*

*अछल्दा,औरैया।* कस्बा में भारी वाहनों की रोकथाम के लिये पीडब्लूडी द्वारा लगाये गये हाई गेज को दोपहर में तेज रफ्तार डीसीएम ने तोड़ दिया। लोगों हाई गेज टूटने की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। . कस्बा से निकले प्रमुख मार्ग पर भारी वाहनों की रोकथाम के लिये हरीगंज बाजार में फफूंद रोड़ तथा नहर पुल पर हाईगेज लगाया गया था हरीगंज बाजार में लगे हाई गेज को सोमवार दोपहर लगभग सवा 1 बजे डीसीएम ने टक्कर मार कर तोड़ दिया हाईगेज में टक्कर मारने के बाद डीसीएम चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया हाई गेज को डीसीएम की टक्कर से टूटने की सूचना थाना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने डीसीएम व चालक को हिरासत मे लिया। हाई गेज टूटने की जानकारी मिलने पर पीडब्लूडी के जूनियर इंजीनियर प्रमोद प्रकाश ने बताया कि शीघ्र ही हाई गेज लगाया जायेगा।वही हाई गेज के नीचे से प्राइवेट स्कूल बस बच्चों को छोड़ने घर का रही थी जैसे ही बस हाई गेज के नीचे से निकली तो हाई गेज बस के गिर गया। आनन फानन में मौजूद लॉगो ने बस से बच्चों को नीचे उतार कर एक तरफ खड़ा किया। स्कूल की दूसरी बस आने पर बच्चों को घर छोड़ा गया।वहीं जेसीबी के मदद से हाई गेज को उठाकर बस को निकाला गया और हाई गेज को पिलर पर ऐसे ही रख दिया।कस्बा के लॉगो का कहना है कि बिना बेल्डिंग के हाई गेज कभी भी गिर सकता है जिससे कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *