November 20, 2024

*ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों ने मुख्यालय पर किया प्रदर्शन*

*माँगे पूरी नहीं तो ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे शिक्षक*

*औरैया।* शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में आज सोमवार को जिला मुख्यालय ककोर पर शिक्षक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय ककोर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों का हुजूम उमड़ पड़ा और जमकर नारेबाजी हुई।शिक्षक नेताओं का कहना है कि वह ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में नहीं हैं पर जब तक माँगे पूरी नहीं होतीं तब तक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं देंगे।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महामंत्री अरविंद राजपूत ने बीईओ मुख्यालय दाताराम को ज्ञापन दिया।शिक्षक नेताओं ने बताया कि जब तक बेसिक विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों की तरह शिक्षकों को अन्य अवकाश जैसे ईएल, हॉफ सीएल तथा द्वितीय शनिवार अवकाश नहीं मिलते, डिजिटाइजेशन में आ रही कठिनाइयों को दूर नहीं किया जाता तब तक सभी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नही देंगे।डिजिटल अटेंडेंस के अव्यवहारिक आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो 23 सितम्बर को फिर धरना दिया जाएगा। अखिलेशचंद्र यादव जिलाध्यक्ष जिला मंत्री अरविन्द राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव, निर्मल पांडे, संजय सेंगर, हर नारायण राजपूत, ओम कुमार यादव, अनिल यादव, उमेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष एरवाकटरा वीरपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ओरैया अरविंद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लॉक संयोजक सहार पंकज कठेरिया, ब्लॉक संयोजक अछल्दा गिरीश यादव, बुद्ध पाल यादव,ओमनारायण पाल, संजीव सविता, पंकज तिवारी, उर्मिला गौतम, अनीता शर्मा, प्रीतियादव, शारदा, शबेनूर, अंजना राय, पूनम शुक्ला, चित्रमाला, आजाद अली, नफीस सिद्दीकी वंदना,विष्णुकांत मिश्रा,प्रमोद भास्कर संजयकुमार, प्रबलप्रताप सिंह आदि लोग रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *