November 20, 2024

*लेखपाल के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी के हाजिर होने पर धरने से हटे लेखपाल*

*लेखपालों की अन्य मांगे पूरी होने का भी मिला आश्वासन*

*बिधूना,औरैया।* लेखपाल के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी को जेल भेजने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे बिधूना तहसील के लेखपाल आरोपी के हाजिर हो जाने और विभिन्न मांगों के निराकरण के आश्वासन पर लेखपालों द्वारा शनिवार को धरना समाप्त कर दिया गया है। बिधूना तहसील के एक लेखपाल के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी को जेल भेजने के साथ ही कई लेखपालों के लंबित एरियर एवं अन्य भुगतानों का शीघ्र भुगतान कराए जाने लेखपाल शैलेंद्र कुमार वर्मा अवनींद्र यादव भूपेंद्र यादव के विरुद्ध चल रही विभागीय कार्रवाई समाप्त किए जाने कुआं बोरिंग की सूचना नलकूप विभाग से लिए जाने फार्मर रजिस्ट्री योजना में शासनादेश के अनुसार लेखपालों से काम लिए जाने लेखपाल सुनील यादव के साथ जिन क्षेत्रों में घटनाएं घटित हुई है उसे सुरक्षा की दृष्टिगत उनका स्थानांतरण किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील बिधूना द्वारा उप जिलाधिकारी के लिए तहसीलदार रणवीर सिंह को विज्ञापन सौंपा गया है। तहसीलदार रणवीर सिंह ने उपरोक्त मागों के निराकरण का भरोसा दिया है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद शनिवार को लेखपालों का पांचवे दिन भरना समाप्त हो गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, अमन कुमार, प्रमोद पाल, राज बहादुर शास्त्री राठौर, प्रियंका राठौर, शिवानी यादव, तरुण राज सिंह कुशवाह, पतंजलि दुबे आदि लेखपालों के साथ कानूनगो जगदेव सिंह यादव भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *