November 20, 2024

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की हुई बैठक*

ऑनलाइन उपस्थित पर हुई चर्चा, अन्य मांगो कों लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कों दिया जाएगा ज्ञापन l

फफूंद l औरैया l

शनिवार कों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की अति आवश्यक बैठक फफूंद नगर के एक गेस्टहॉउस में जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपन्न हुई,जिसमे ऑनलाइन उपस्थित तथा अन्य मांगो पर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सोपने का निर्णय लिया गया l

बैठक मे ऑनलाइन उपस्थिति के सम्बन्ध व्यापक चर्चा हुई,जिसमे 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सोपने का निर्णय लिया गया,23 जुलाई क़ो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं 14 जुलाई क़ो 2 बजे से शाम 3 बजे तक ट्वीटर अभियान चलेगा,जिसमे सभी शिक्षक X पर डिजिटल उपस्थिति पर पोस्ट करके सरकार को अवगत कराएँगे |जब तक शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांगे,जैसे 30 ई एल, 25 हाफ डे लीव,14 सी एल,पदोन्नति,हर स्कूल में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की शिक्षण कार्यों के अलावा अन्य कार्यों से मुक्त किया जाना जैसी समस्याओं कर निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा l बैठक में जिला मंत्री अरविन्द राजपूत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव,निर्मल पांडे संजय सेंगर नारायण राजपूत,ओम कुमार यादव, अनिल यादव,उमेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष कटरा वीरपाल यादव,जिला अध्यक्ष बिधूना अनिरुद्ध यादव,ब्लॉक अध्यक्ष ओरैया अरविंद दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे,ब्लॉक संयोजक शहर पंकज कठेरिया,ब्लॉक संयोजक चंदा गिरीश यादव, बुद्ध पाल यादव,ओमनारायण पाल,संजीव सविता,पंकज तिवारी,विष्णुकांत मिश्रा, संजयकुमार, प्रबलप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *