जीवनधारा पौधारोपण अभियान में “एक पौधा मां के नाम” के अंतर्गत बीटेक में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं ने पौध लगाये*
*पौधों की देखभाल व सुरक्षा यमुना मैया के सेवादारों को सौंपी गई*
*औरैया।* समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थानों व धार्मिक स्थलों को क्लीन व ग्रीन रखने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण के लिए निरंतर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 13 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे समिति द्वारा शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित सत्य के स्थल यमुना तट पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। .जिसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर-पंजाब में बीटेक की शिक्षा में अध्यनरत् छात्र आदित्य प्रताप सिंह, ऐश्वर्य मिश्रा व मयंक राठौर, देहरादून में अध्यनरत् वेदांत शुक्ला, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर में बीटेक की शिक्षा में अध्यनरत् लक्ष्मी व समाज सेवा का संकल्प लेकर कार्य करने वाली डिंपल आदि लोगों ने अपनी-अपनी मां के नाम से एक-एक पौधा खाद डालकर रोपित किया, पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी यमुना मैया के सेवादारों को सौंपी गई। आयोजन में मौजूद छात्राओं ने कहा कि इस दुनिया में मां से बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं हैं, मरते दम तक हम उसके ऋण से कभी मुक्त नहीं हो पाएंगे। आज सत्य के स्थल पर अपनी मां के नाम से पौधों को लगाकर सुखद आनंद की अनुभूति हो रही हैं। यमुना तट पर बरगद, पीपल, पकड़िया, चितवन, नीम, कदम, नागचंपा, आँवला, मधुकामिनी व गुड़हल आदि सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले लंबी आयु के पौधों का पौधारोपण किया गया। .कार्यक्रम के समापन पर पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं का समिति द्वारा अंग वस्त्र द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु) द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये गये। अभियान के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने छात्र-छात्राओं व मौजूद लोगों को मानव जीवन में पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की, उसके उपरांत उन्होंने बताया कि 5100 पौधों के पौधारोपण का लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस.परिहर, पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), पीएसी सुरक्षा बल के प्रभारी सुरजीत सिंह, पीएसी जवान कमल सिंह, देवेंद्र आर्य, बैंक से सेवानिवृत शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, हिमांशु दुबे, सतीश पोरवाल, बीटेक में अध्यनरत छात्र वेदांत शुक्ला, आदित्य प्रताप सिंह, लक्ष्मी, ऐश्वर्य मिश्रा, मयंक कुमार, डिंपल तथा यमुना मैया के सेवादार अजय वाल्मीकि व राम प्रसाद वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।