November 20, 2024

*थाना दिवस में पहुंचे कुल सात फरियादी, मौके पर निस्तारण शून्य*

*अजीतमल,औरैया।* शनिवार को कोतवाली अजीतमल में तहसीलदार जितेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस में पहुंची जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा आए हुए फरियादियों की शिकायतो को सुना गया तथा फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। वही पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। थाना दिवस में पहुंची वादी-जय देवी पत्नी राम प्रकाश निवासी मोहरी ने प्रह्लाद पुत्र दीन दयाल निवासी मोहरी के खिलाफ क्रषि भूमि को तोड़ फोड़ करने की शिकायत की। वही वादी-श्रीकांत त्रिपाठी पुत्र प्रेम चंद्र निवासी हविलिया ने कुलदीप पुत्र इद्र नाथ निवासी हविलिया पर आरोप लगाया है कि खेत की नाली तोड़ कर मेड़ भी काट डाली है। वही राजेंद्र प्रसाद पुत्र मोहन लाल निवासी लालपुर ने पंकज कुमार पुत्र ब्रह्म महेश निवासी सूरजनपुर के खिलाफ तहरीर दी है इस प्रकार आई कुल सात शिकायतो में किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। टीम बनाकर मौके पर निस्तारण के लिए भेजा गया है। थाना दिवस के बाद अधिकारियों द्वारा थाने में नवनिर्माण हुए विवेचना कक्ष, बैरक व मैश का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए संचालन सुव्यवस्थित रूप से करना सुनिश्चित करें। इस दौरान तहसीलदार जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री राममोहन शर्मा समेत कोतवाली के समस्त इंस्पेक्टर एवम यस आई तथा तहसील के समस्त लेखपाल एवम कानूनगो मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *