*डीएम एसपी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं*
*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने थाना अजीतमल पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके। इस अवसर पर भूमि विवाद एवं अवैध कब्जा की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण स्थलीय जांच कर किया जाएं तथा सम्बन्धित को भी अवगत कराया जाए। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अजीतमल थाना परिसर में पहुंचकर नवनिर्मित बैरक व मैस का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए संचालन सुव्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल, तहसीलदार अजीतमल लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।