*रोडबेज बसो के अन्दर से न गुजरने से यात्री परेशान*
*लोगो ने प्रधानमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत*
*अजीतमल,औरैया।* कस्बे के अन्दर स्थिति रोडवेज बस अडडे से बसो का संचालन न होने तथा अन्दर से बसे न गुजरने से दूर दराज की यात्रा करने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिससे लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले क्षेत्रीय लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बसो के इन्तजार में घंन्टो बैठे रहते है और फिर उनको हाईवे पर जाकर के बस पकड़नी पड़ती है, जिससे दुर्घटना होने की पूरी सम्भावनाये बनी हुई है।
वही रोडवेज अजीतमल बाबरपुर रोडवेज समस्या समिति के सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर टयूट किये गये शिकायती पत्र में औरैया रोडवेज की एआरएम द्वारा शतप्रतिशत बसे कस्बे के अन्दर से आने की बात कहते हुए समस्या का निस्तारण कर दिया गया था। लेकिन हकीकत में कस्बे के अंदर सिर्फ आठ से दस बसे सिर्फ लोकल रूट की ही पहुंचती है। दिल्ली रूट बाली बसे कस्बे के अंदर से नही गुजरती है।जिसके चलते रोडवेज समस्या संघर्ष मोर्चा के सदस्य विशाल गुप्ता ने पी एम ओ पी जी पोर्टल पर पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्या से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में बताया की हाइवे के किनारे बसे अजीतमल कस्बे में बने रोडवेज बस अड्डे पर सिर्फ तीन से चार बसे ही आती है जबकि हाईवे से प्रतिदिन करीब दो सौ बसे अलग अलग डिपो की निकलती है जब इनके चालक एवम परिचालक से कस्बे के अंदर से बसे ले जाने की बात की जाती है तो नेतागिरी करने गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हाइवे से ही बसे जाने का नियम बताया जाता है। पत्र के माध्यम से हाइवे से निकलने बाली लगभग आधा सैकड़ा डिपो की बसों को अजीतमल बाबरपुर कस्बे के अंदर से संचालन कराए जाने की मांग की गई है। कस्बे के लोगो ने भी सभी रोडवेज बसों का कस्बे के अंदर से संचालन कराए जाने की मांग की है।