*नहर बाजार में पक्के मकान हुये जमींदोज*
*नये पुल बनाने को पैंतालीस दुकानों पर चला बुलडोजर*
*दिबियापुर,औरैया।* कई वर्षों से नहर बाजार में अतिक्रमण हटाने की कवायद शनिवार को पूरी हो गयी। सुबह नौ बजे से नहर पुल के दक्षिणी ओर बने पक्के मकान और दुकानें जेसीबी की मदद से ढहा दी गयी। कई पीड़ितों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सामान निकालने को कुछ दिनों की मोहलत मांगी लेकिन बुलडोजरों की गड़गड़ाहट में उनकी आवाज दब गयी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह दिबियापुर थाने पहुॅचे जिन्होंने सिंचाईं विभाग एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये नहर बाजार में मुख्य मार्ग के पूर्वी ओर अतिक्रमण हटाने को कहा। . इसके बाद सिंचाई खण्ड कार्यालय नहर कोठी से अधिशाषी अभियंता पीएस पटेल की अगुवाई में सिचांई विभाग का दल करीब आधा दर्जन जेसीबी मशीनों को लेकर नहर पुल पर पहुंचा जहाँ उन्होंने पुल के दक्षिणी ओर किशन साइकिल स्टोर से अतिक्रमण ढहाने की शुरुआत की इसके बाद एक एक करके अन्य मशीनें भी केनरा बैंक तिराहे तक बने पक्के मकान और दुकानों को ढहाने लगी। इस बीच पूर्व चेयरमैनपति सुखलाल गुप्ता के भाई भाजपा नेता कन्हैया लाल गुप्ता ने सामान निकालने को कुछ समय की मोहलत मांगी जिस पर अधिकारियों ने कहा सामान जल्दी निकालवाओ। उसके बाद पनचक्की मोड़ पर महेश जैन सड़क पर लेट गये और कार्यवाही का विरोध करने लगे। बाद में थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने उन्हें पुत्र समेत सरकारी कार में बैठाते हुये थाने भिजवा दिया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती की बजह से अतिक्रमणकारियों की एक न चली और देखते ही देखते दो मंजिला और तीन मंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह विखरती नजर आयीं। दोपहर बाद करीब ढेड़ बजे अभियान नहर पुल के उत्तरी ओर चलाया गया जहाँ सबसे पहले सहायल तिराहा पर कमारा नाला के ऊपर बनी कुलदीप पोरवाल की दूकान गिरा यी गयी। उसके बाद अभियान नहर पुल की ओर बढ़ा। अतिक्रमण हटाओ अभियान दल में सिंचाई खण्ड एवं पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के अलावा एसडीएम सदर राकेश कुमार सिंह , सीओ सिटी महेन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार औरैया, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय के अलावा दिबियापुर समेत जिले के कई थानों का पुलिस बल भी मौजूद रहा। इसके अलावा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं विद्युत विभाग के कर्मी भी निगरानी में लगे रहे। आपात स्थित से निपटने के लिये प्रशासन ने दो एम्बुलेंस भी मौके पर मंगायी।