*निदेशक नगर निकाय के स्थानांतरण आदेश के बाद भी कर अधीक्षक ने नही छोड़ा चार्ज*
*कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद औरैया कु शैली गुप्ता से शासन द्धारा स्वतः कार्य मुक्त होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियो द्धारा निरन्तर लिया जा रहा है कार्य*
*शासन के आदेश से प्रतीत होता है कि कार्यालय स्तर पर रिलीव करने की नही है जरूरत*
*नगर निकाय निदेशक के आदेश की उड़ रही धज्जियां*
*औरैया।* नगर पालिका परिषद औरैया की कर अधीक्षक कुमारी शैली गुप्ता के निदेशक नगर निकाय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा गत 29 जून 2024 को किए गए स्थानांतरण आदेश के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कर अधीक्षक से निरन्तर कार्य लिया जा रहा है, जबकि इस स्थानांतरण आदेश में निदेशक द्वारा उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्वतः कार्य मुक्त करते नवीन तैनाती स्थल पर कार्य भार गृहण करने का निर्देश दिया गया है। शासन द्धारा स्वतः कार्य मुक्त के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियो द्धारा निरन्तर कर अधीक्षक कुमारी शैली गुप्ता द्धारा कार्य लिया जा रहा है। निदेशक का आदेश यहां धूल चटाता नजर आ रहा है जिससे खूब किरकिरी हो रही है। .हालांकि इस संबंध में नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया है कि नगर पालिका के सुरु होने वाले सर्वे के कारण उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है और जब तक यहां कोई दूसरा कर अधीक्षक नहीं आता तब तक उन्हें रिलीव करना मुश्किल है। जवकि वही अधिशाषी अधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशक के आदेशानुसार कार्य मुक्त कर नवीन तैनाती पर कार्य ग्रहण कर शासन द्धारा बिना प्रति स्थानीय की प्रतीक्षा किये कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश पृदान किये गये हैं एवं शासन द्घारा नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण न करने पर वेतन आहरित न करने के भी निर्देश प्रदान किये गये हैं एवं सर्वे का कार्य किये जाने के लिए पालिका मे अन्य अधिकारी/कर्म चारी भी तैनात हैं। .निदेशक नगर निकाय उत्तर प्रदेश डॉ नितिन बंसल द्वारा 29 जून 2024 को नगर पालिका परिषद औरैया की कर अधीक्षक कु शैली गुप्ता का स्थानांतरण जनहित में नगर पालिका परिषद लखीमपुर में रिक्त पद पर करने का आदेश जारी किया गया है। यही नहीं निदेशक द्वारा जारी इसी आदेश में नवीन तैनाती वाले स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्हें स्वत कार्य मुक्त करने का भी आदेश दिया गया है साथ ही यह भी कहा गया है कि आदेश की अवहेलना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। निदेशक के उक्त सख्त स्थानांतरण आदेश के बावजूद भी कर अधीक्षक द्घारा नवीन तैनाती वाले स्थान पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, जिस पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की नियत पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। निदेशक का आदेश यहां धूल चाटता नजर आ रहा है जिससे इसकी खूब किरकिरी होती दिख रही है।