*जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ने विश्व जनसंख्या दिवस पर किया गोष्ठी का आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ने गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर बेला रोड पर स्थित मिडिल स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बच्चों की माताओं को विश्व जनसंख्या दिवस पर वैश्विक जनसंख्या मुद्दों पर सामाजिक आर्थिक और पर्यावरण पहलुओं, नउनके प्रभाव के बारे मे जागरूकता बढ़ाने में जागरूक किया गया।हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है इस मौके पर अध्यक्ष संध्या अवस्थी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि दर कम करने मे एक दूसरे का सहयोग करे तो हम अपने देश को एक प्रदूषण मुक्त वातावरण दे सकते है। हमारी जनसंख्या कम होगी तो वाहन चालक कम होगे और हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा।उन्होंने माताओं को जनसंख्या नियंत्रण पर समझाया। गोष्ठी में सहेली ग्रुप की कोर्डिनेटर पूनम पोरवाल, यूनिट डायरेक्टर प्रीती पोरवाल, डीओए सपना गुप्ता, डीओएफ रोली गुप्ता, ग्रुप की संरक्षक वीना गुप्ता, अर्चना पोरवाल, सुधा भारती, राधा वर्मा तथा स्कूल टीचर और पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।