November 20, 2024

खंड विकास अधिकारी इकट्ठे हो जाने पर करते है हस्ताक्षर*

*सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आवेदनों पर किये हस्ताक्षर*

*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल कस्बा स्थित ब्लॉक कार्यालय का आलम भी बड़ा निराला है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑफ लाइन आये आवेदनों की ओर किसी का ध्यान नही है। जिससे आवेदन करने वाले लोग भटकने को मजबूर है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खंड विकास अधिकारी आनन फानन मे कार्यालय पहुँच गये और लंबित आवेदनों पर हस्ताक्षर किये।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की सरल प्रक्रिया को लेकर सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए है। ताकि लोगो को भटकना न पडे। सबसे पहले आवेदन कर्ता को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी कार्यालय मे ऑफ लाइन आवेदन जमा करना पड़ता है। जिसे उप जिलाधिकारी कार्यालय से जाँच और आख्या हेतु खंड विकास अधिकारी के लिए भेज दिया जाता है। खंड विकास अधिकारी इन आवेदनों पर हस्ताक्षर कर सम्बन्धित ग्राम पंचायत/ग्राम विकास अधिकारी को भेज देते है। वहाँ से जाँच पूरी होने के बाद आवेदन तहसील वापस किया जाता है। जांच मे सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी कार्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है। बीते करीब एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी कार्यालय मे पहुंचे 47 आवेदनों को बिना किसी देरी किये ब्लॉक भेज दिया गया। किंतु ब्लॉक कार्यालय मे इन्हे ठंडे बस्ते मे डाल दिया गया। बी डी ओ अतुल यादव की ओर से इन अवेदमों पर एक साथ किसी दिन समय निकालकर सिग्नेचर करने की बात कही गई। प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहे किसी पीड़ित की ओर से इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। संवाददाता वायरल खबर की पुष्टि नही करता है। किंतु सोशल मीडिया पर वायरल खबर को देख खंड विकास अधिकारी, कार्यालय पहुँच गये और सभी आवेदनों पर हस्ताक्षर कर अग्रसारित कर दिये। खंड विकास अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि उन्हे 09 जुलाई को आवेदन मिले थे। जिन्हे जांच के लिए आज भेज दिया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *