पहली बरसात मे डीएफसी रेल ट्रेक धंसा मालगाडी पलटने से बची*
*ट्रेक मरम्मत जारी धीमी गति से निकाली जा रही ट्रेने*
*कंचौसी,औरैया।* अरबो रुपए खर्च कर बनाया गया डीएफसी रेल ट्रेक संचालन के बाद कुछ समय बाद कमिया सामने आने लगी है जिसका हादसा पिछले रविवार रात हुई जोरदार बारिश से कंचौसी फफूंद रेल स्टेशनो के बीच किलोमीटर 1093 के पश्चिमी किनारे पर घसा का पुरवा गांव के पास दोनो रेल ट्रेको के बीच नाले के पानी निकास के लिए बनी पुलिया अप रेल ट्रेक के नीचे धंस गई। जब रात दो बजे धनबाद से कोयला लेकर दादरी जा रही माल गाडी अपनी गति से जा रही थी अचानक झटका लगने से लोको चालक ने गाडी रोकना चाही तब तक वह धसी पुलिया से पार हो चुकी थी। जिसकी सूचना चालक ने अछलदा व न्यू कंचौसी डीएफसी स्टेशन कन्ट्रोल को देकर ट्रेनो का संचालन बंद कराया। जिस ट्रेक धंसने की सूचना से प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक रेल अधिकारियो मे हडकंप मच गया जिसको आनन फानन मे मौके पर पहुचे इन्जीनियरो ने कासन लगाकर 30 किलोमीटर की गति से कई घंटो बाद संचालन शुरू कराया, और उसकी मरम्मत के लिए मौके पर गिट्टी डस्ट सीमेंट लाकर काम शुरू कराया जो अभी भी जारी है। काम करा रहे इन्जीनियरो का कहना है कि पेटी ठेकेदारो द्वारा पुलिया का निर्माण घटिया कराया गया है। जिसकी उच्च स्तर से जांच कराई जायेगी, और पुलिया नाला आदि निर्माण मे मिल रही खामियो पर इनसे बसूली के साथ साथ काम से हटाने के लिए कार्यवाही की जायेगी । जिससे रविवार रात बडा रेल हादसा होने से बच गया ।