बिधूना तहसील में नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने लिया चार्ज*
*जन समस्याओं का तत्परता से करेगी निस्तारण नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील की नवागंतुक नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जाएगा। .नवागंतुक नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि अधिकांशतः यहां भूमि विवाद के मामले अधिक सामने आ रहे और इन विवादों के निस्तारण में जरा भी उदासीनता बड़े विवादों का करण बन जाती है ऐसे में भूमि संबंधी छोटे-मोटे वाद विवादों का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा है कि उनके स्तर के भूमि संबंधी न्यायिक वादों में भी तत्परता से सुनवाई कर उनके निस्तारण का भी सक्रियता से प्रयास किया जाएगा। नायब तहसीलदार रुचि मिश्रा ने कहा है कि उनके द्वारा अधीनस्थ राजस्व कर्मियों को भी भूमि संबंधी छोटे-मोटे वाद विवादों का स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि राजस्व कर्मियों द्वारा मामूली राजस्व संबंधी विवादों को गांवों में ही सुलझा देने से काश्तकारों की तहसील तक चक्कर काटने की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। नायब तहसीलदार ने कहा है कि सरकारी सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले तत्काल भूमि को सुरक्षित छोड़ दें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी।