बदलते मौसम में सफाई के साथ खान-पान पर ध्यान की जरूरत*
*दिबियापुर,औरैया।* बारिस की शुरुआत होते ही रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। जिससे इन दिनों अस्पतालों में भीड़ बढ़ने लगी है। नगर पंचायत स्थित आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय में भी लोग अपने मर्ज को बताकर दवाई ले रहे हैं। आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा० अमित यादव ने बताया कि गर्मी के बाद बारिस होते ही उमस बढ़ती है जिससे कई प्रकार के संचारी रोगों में इजाफा होता है उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वह कूलर और एसी का प्रयोग न करें तथा फ्रिज का ठण्डा पानी और उसमें रखा ठण्डा खाद्य पदार्थ भी खाने से दूर रहें। उन्होंने घरों के आस पास पानी इकट्ठा न होने के साथ विशेष तौर पर सफाई रखने की भी सीख दी। उन्होंने बताया कि बाहर से घर लौटते समय जब तक पसीना न सूखे तब तक न तो ठण्डा पानी न पिएं। उन्होंने खाने से पहले अच्छी तरह साबुन से हाथ धुलने की भी सलाह देते हुए कहा कि बारिस के मौसम में बासी खाने से परहेज करते हुये ताजा भोजन ही करें।