November 20, 2024

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षको ने दिखाई एकजुटता,आगे की बनाई रणनीति*

*अजीतमल,औरैया।* बीआरसी अजीतमल पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाकर बनाकर शिक्षको के साथ विस्तृत चर्चा की।

मंगलवार को बीआरसी अजीतमल पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरविंद राजपूत और ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे के नेतृत्व में हुई बैठक में प्रदेश सरकार के ऑनलाइन उपस्थिति के तुगलकी फरमान को अव्यावहारिक करार दिया। कहा कि पहले शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, इसके बाद ऐसे आदेश लागू किया जाए।बताया की उच्चाधिकारी शासन को गुमराह करने का कार्य कर रहे है और शिक्षको की समस्याओं को सुने बगैर ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने का फरमान जारी कर दिया है। जबकि ऑनलाइन उपस्थिति के संबंध में कोई नियमावली अभी तक नही बनाई गई। जिले के कई ऐसे विद्यालय है जहां तक जाने के लिए सुलभ सड़क नहीं है, कई इलाकों में तो नेटवर्क की समस्या बनी रहती है।ऐसी स्थिति में शिक्षक कैसे ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकता। वही जिला मंत्री अरविंद राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की 13 जुलाई को जिला की बैठक होगी और 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन दिया जाएगा,अगर फिर भी न मानी तो प्रदेश की राजधानी पर प्रदर्शन होगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष दीपक दुबे, ब्लॉक मंत्री विक्रम दत्त, सैलेश गुप्ता, ओमेंद्र चौहान, कोमल राजपूत, प्रणय दुबे,अरविंद कुशवाहा, ज्योति कुमारी, संजय कुमार, आनंद दीक्षित सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *