विकास कुंज की महिला मोर्चा ने किया नारी शक्ति का वंदन*
*प्रथम प्रयास में मिली सहायक कमांडेंट में सफलता*
*जया दुबे की कड़ी मेहनत लाई रंग,सफलता का श्रेय माता पिता,गुरुजन को*
दिबियापुर। औरैया
औद्योगिक नगर दिबियापुर के विकास कुंज के निवासी बेटी जया दुबे ने प्रथम प्रयास में सीएपीएफ में सहायक कमांडेंट पद पर चयनित हो गई। जिससे विकास कुंज में जश्न का माहौल छा गया था।तब से घर पर बधाई शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहा।उसी क्रम में आज विकास कुंज की नारी शक्ति ने एक बेटी के सम्मान में घर पर जश्न मनाया।जया के मम्मी प्रीति और पापा संतोष द्विवेदी ने बेटी की सफलता पर जश्न मनाया। इस दौरान जया दुबे के पापा ने बताया उनकी बेटी गैल डी ए वी स्कूल से हाई स्कूल करने के बाद जया विजयपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। जहां उसे 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए और 2017-18 बैच की टॉपर कहलाई । आगे लक्ष्मी नारायण टेक्नोलॉजी कॉलेज भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियर में 93.5 सीजीपीए ग्रेड के साथ बीटेक किया। इस बैच के पिछले दिवस निकले रिजल्ट में जया अपने पहले प्रयास में ही असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में चयनित हो गई। जया एक होनहार मेहनती लड़की बताई गई । जया ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता संतोष द्विवेदी और माता प्रीति को दिया। जया ने कहा उनके माता पिता इस कदम से कदम मिलाकर चले।जिससे आज मुझे अभूतपूर्व सफलता मिली। जया के अनुसार हमारे गुरुजनों ने अभूतपूर्व शिक्षा का योगदान दिया। इसी क्रम में आज विकास कुंज की नारी शक्ति ने जया दुबे का स्वागत सत्कार सेहुद धाम हनुमान मंदिर पर किया।नारी शक्ति ने कहा जया के प्रयास से हम सभी को बेहद खुशी व गर्व महसूस है।आज नारी शक्ति हर मुकाम हासिल कर रही है। इस स्वागत समारोह में प्रीति दुबे,नीतू शुक्ला, आरती दुबे,नीलम दुबे, बीनू मिश्रा, दीप्ति दुबे मौजूद रही।