न्यू बुन्देलखण्ड आपरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन*

न्यू बुंदेलखंड ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह सेंगर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि प्रार्थीगण की प्राइवेट बसें उरई से औरैया वायां यमुना शेरगढ़ घाट संचालित होती आ रही है, जिससे कुठौन्द, मदारीपुर, जालौन, उरई के लिये सेकडों यात्रीगण यात्रा करते है। इधर यमुना पुल के खराब होने को लेकर भारी वाहनों का संचालन पुल से बन्द करा दिया गया है, जिसके लिये अब घाट के पूर्व 08 फीट ऊँचाई पर बैरियर अवरोधक लगा दिया गया है। इसके पूर्व प्रशासन ने यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए 12 फीट ऊँचाई पर अवरोधक लगाया था, जिससे इस मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बसें पास हो जाती थी। इन वसों का लोड भी इतना कम रहता है, जिससे क्षतिग्रस्त हालत में हो गये पुल से इन वसों के गुजरने में कोई खतरा नहीं है। प्राइवेट वसों का संचालन इस पुल से न हो पाने से समीपवर्ती गांव कस्वा कुठौन्द, मदारीपुर, हदरुख, जालौन व उरई जाने बालों को लम्बी दूरी व अधिक किराया देकर बहुत समय खराब करने की दिक्कत आ गयी है। प्रार्थीगण इस बात से सहमत है कि ओवरलोड ट्रक/लोडर पर रोक लगाई जाये, लेकिन कम भार के साथ चलने वाली इन प्राइवेट वसों का जनहित में संचालन जारी रहे, इस पर आदेशित करने की कृपा करें। जबकि बुन्देलखण्ड- एक्सप्रेस व पीडब्ल्यूडी विभाग इस षडयन्त्र में मिला हुआ है। आपसे अनुरोध है कि यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए शेरगढ़ घाट यमुना पुल के अवरोधक की ऊँचाई आठ फीट से बढ़ाकर 12 फीट करने की कृपा करें। जिससे कम भार की इन यात्री वसों का संचालन होता रहे।