November 20, 2024

बारिश से बर्बाद मूंगफली व मक्का तबाही देख रो रहे किसान कक्का*

*अन्य फसलों लिए बारिश फायदेमंद धान उत्पादकों के लिए बनी वरदान*

*बिधूना,औरैया।* पिछले कई दिनों से मानसूनी बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से खड़ी मूंगफली और मक्का की फसल में भारी नुकसान पहुंचने से किसानों के अरमानों पर फिर एक बार पानी फिरने से उनकी आंखों में आंसू छलकते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह बारिश खासकर धान आदि विभिन्न फसलों के लिए वरदान साबित होने से अधिकांश किसान बेहद गदगद भी नजर आ रहे हैं, साथ ही इस बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने भी राहत महसूस की है। . पिछले लंबे अर्से से फसलों की मंदी व प्राकृतिक प्रकोपों के चलते आर्थिक तंगी और कर्जदारी से जूझ रहे किसानों ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए इस बार बड़े पैमाने पर मूंगफली व गर्मी वाली मक्का की फसल बोई थी और इस समय खेतों में मूंगफली व मक्का की फसल तैयार खड़ी हुई और मूंगफली की खुदाई व मक्का की मडाई भी चल रही है, लेकिन जल भराव के चलते खेतों में ही यह दोनों फसलें सड़ती नजर आ रही हैं। यह बारिश इन दोनों ही फसलों पर कहर बनकर टूटती नजर आ रही है। जलभराव के कारण खेतों में ही मूंगफली सड़ने लगी है वहीं मक्का की फसल भी पानी से बुरी तरह बर्बाद हो रही है जिससे मूंगफली व मक्का उत्पादक किसानों के अरमानों पर फिर एक बार पानी फिरता नजर आ रहा है। हालांकि इस मानसूनी बारिश से धान बाजरा गन्ना आदि फसलों का उत्पादन करने वाले किसानों के चेहरे खिल नजर आ रहे हैं। मानसूनी बारिश होने से लंबे अर्से से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों ने ठंडक पाकर भारी राहत भी महसूस की है। बारिश शुरू होते ही अधिकांश किसान धान की रोपाई व खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं वहीं कृषि कार्य शुरू होते ही श्रमिकों को भी काम मिलने से उनके चेहरे भी खिल गये हैं। यही नहीं इस बारिश से जगह-जगह जल भराव होने से आम लोगों की मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *