सेवानिवृत फौजी का संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव मचा हड़कंप*
*पुत्र ने जमीन के लिए पिता की हत्या की जताई आशंका*
*बिधूना,औरैया।* नगला भजू में एक सेवानिवृत्त थल सैनिक का शुक्रवार की सुबह एक आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई है। मृतक के पुत्र ने जमीन की खातिर अपने पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ के साथ ही कई थानों की पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर रख लिया था। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। .प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के इटैली चौकी के अंतर्गत ग्राम नगला भजू निवासी लगभग 65 वर्षीय सेवानिवृत्ति फौजी राकेश कुमार पुत्र सरनाम सिंह का शव शुक्रवार की सुबह खेत के पास खड़े आम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटकता देख इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी और जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह अछल्दा थाना के निरीक्षक अपराध रवि श्रीवास्तव वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह कोतवाल बिधूना बृजेंद्र सिंह सोलंकी के साथ ही कुदरकोट थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही ग्रामीणों ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर रख लिया था। फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से नमूने भी लिए गए हैं। बताया गया है की घटना के समय मृतक रिटायर्ड फौजी की पत्नी उमाकांती बेटा सौरभ कुमार व गौरव कुमार अपने घर ग्वालियर में थे सूचना मिलने पर वह सभी मौके पर पहुंच गए और बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक रिटायर्ड फौजी के पुत्र गौरव ने बताया है कि उसके पिता 3 जुलाई को ग्वालियर से अपने गांव नगला भजू आए थे। मृतक के पुत्र ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी मां के नाम की जमीन में उसके परिवारीजन जबरन हिस्सा मांग रहे थे और इसके लिए वह उसके पिता पर दबाव बना रहे थे जिसको लेकर परिजनों ने 4 जुलाई को पंचायत भी बुलाई थी। मृतक के पुत्र ने यह भी कहा है कि उसके पिता ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस गहनता से मामले की तहकीकात कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी वहीं मृतक के परिजनों द्वारा फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है।