विकास से कोसों दूर सत्तेश्वर पश्चिम का गायत्री नगर वार्ड*
*औरैया।* नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला सतेश्वर पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड गायत्री नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां पर चलने के लिए सड़के, जल निकासी के लिए नालियों के न होने के कारण बारिश में यहां पर जीना दूभर होता हुआ नजर आ रहा है। इसकी शिकायत यहां के लोगों द्वारा कई बार नगर पालिका प्रशासन से की गई। मगर उनके द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं की गई। जिससे आजिज आकर शुक्रवार को महिलाओं ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर घेराव किया तथा नारेबाजी की।
शुक्रवार को मोहल्ला गायत्री नगर की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने नगर पालिका पहुंचकर नारेबाजी की तथा बताया कि उनके मोहल्ले में 10 साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। जबकि उनके द्वारा इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका प्रशासन से की गई मगर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। महिलाओं का आरोप है कि यहां पर साल भर जल भराव की समस्या बनी रहती है क्योंकि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। जिससे निकलने वाले लोगों को परेशानी होती है। यही नहीं उनका कहना था कि यहां पर चलने के लिए सड़क भी नहीं है। लोग अपनी व्यवस्था करके ईट आदि रखकर इससे होकर गुजरते हैं। आए दिन यहां से निकलने वाले बाइक सवार एवं पैदल गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। महिलाओं का आरोप था कि उनके द्वारा कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत की गई मगर आज तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मोहल्ला के मोहल्ले के सभासद से भी इसकी शिकायत की। मगर वह भी उनकी समस्या का निस्तारण नहीं कर सके।महिलाओं का कहना है कि यहां से सुबह बच्चों को लाने ले जाने में काफी समस्याएं होती हैं और बच्चे गंदगी के कारण स्कूल जाने में भी आना-कानी करते हैं। उन्होंने मांग की कि शीघ्र ही गलियों का निर्माण कराए जाने के साथ जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।