November 20, 2024

स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरो पर आई मुस्कान*

*औरैया।* शुक्रवार को तिलक महाविद्यालय के इंदिरा सभागार में शासन के डिजी शक्ति कार्यक्रम के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) रवि कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार बिश्नोई ने की। मंच पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पुष्पेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक के रूप में डॉक्टर अरविंद सिंह उपस्थित रहे। इस स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य डॉक्टर अंशुल दुबे के द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। बी. ए. की छात्रा नंदिनी एवं बी एड की वैष्णवी ने सरस्वती वंदना के साथ में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। .महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रवि कुमार ने अपने वाचिक स्वागत के माध्यम से आए हुए सभी अतिथियों एवं स्मार्टफोन लाभार्थियों का स्वागत किया, साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि इस आज के स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के तहत कुल 585 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किए गए जिसमें बीए में कुल 198, बीकॉम में 95, बीएससी में 237, बीपीएड में 21, बी एड में कुल 34 छात्रों को स्मार्टफोन मिला। छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायिका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि स्मार्टफोन आप लोगों को न केवल डिजिटल रूप से सशक्तिकृत बनाएगा बल्कि इसका उपयोग करके आप विभिन्न कौशल तकनीकियों को सीख सकते हैं हाल में ही जिला औरैया से ओटीटी के बिग बॉस सीजन में गई हुई शिवानी कुमारी का उदाहरण देते हुए मैडम ने बताया कि आप कैसे सूचना क्रांति के समय में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें विविध क्षेत्रों में सफलता अर्जित करनी है केवल सोशल मीडिया या रील बनाने में अपना समय व्यर्थ नहीं करना है। डिजीशक्ति के प्रभारी डॉ0 अरविंद सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है इसके तहत उo प्रo सरकार ने इन युवाओं के लिए स्मार्टफोन को डिजिटल रूप से सशक्तिकृत करने के साधन के रूप वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल गये। इस कार्यक्रम में तिलक महाविद्यालय की कार्यालय अधीक्षिका गायत्री बाथम जी एवं प्राध्यापक मंडल में डा अलकेश कुमार गुप्ता, डा डा राजेश कुमार, डॉo गौरव अग्रवाल, डॉo अमित सिंह, डॉo जय सिंह, डॉo डी एस त्रिपाठी, डॉo विकास, डा राधा कुशवाह, डॉo पल्लवी सिंह, डॉo अनीता परिहार, श्रीमती मेघा वाजपेई एवं निशा त्रिपाठी,प्रो विजय उपाध्याय, डॉo मनोज चतुर्वेदी, डॉo प्रदीप कठेरिया, तकनीकि सहायक आलोक कुमार गुप्ता, लक्ष्य गुप्ता, राहुल कुमार, योगेन्द्र बाबू , एवं लिपिक अरविंद कठेरिया, अभिषेक कुमार ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *