November 20, 2024

विकासखंड अजीतमल के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर गढ़िया में समर कैंप एवं स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

1 जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान

अजीतमल ।औरैया विकासखंड अजीतमल के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर गढ़िया में समर कैंप एवं स्कूल चलो अभियान के तहित कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक रामजी त्रिवेदी ने बताया कि शासन की मनसा के अनुरूप 1 जुलाई से प्रत्येक विद्यालय में समर कैंप एवं स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।उसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय रतनपुर गढ़िया में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में कुल 36 विद्यार्थी है जिनमें से आज 12उपस्थित रहे। शेष विद्यार्थियों के अभिभावकों से आग्रह किया गया कि बच्चों को विद्यालय भेजने में मदद करें। वहीं दूसरी ओर आज 1 जुलाई से 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान चलेगा।अभियान की अवधि में सभी विद्यालयों में अग्रलिखित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से समस्त विद्यालय के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने विद्यालय में शौचालय साफ सुथरा रखे,बच्चो में शौचालय प्रयोग की आदत डाले, बच्चो को भोजन से पूर्व एवम शौच के बाद साबुन से हाथ धोने को प्रेरित करे,व्यक्तिगत साफ सफाई के महत्व के बारे में बताए। एसएमसी, एमटीए, पीटीए की बैठक में डायरिया नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करे। आशा और एएनएम के सहयोग से बच्चो को ओआरएस का घोल बनाना सिखाए तथा उसके प्रयोग की विधि भी बताए। डायरिया विषय पर बच्चो में बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करे।विद्यालय ,गांव में डायरिया के प्रकोप की स्थिति में तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करे।इस मौके पर रामजी त्रिवेदी प्रधानाध्यापक,अंकित सिंह सहायक अध्यापक,रघुराज सिंह शिक्षा मित्र आदि स्टाफ मौजूद रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *