ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर की संचारी रोग अभियान की शुरुआत
अजीतमल ।औरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे ने फीता काटकर संचारी रोग अभियान आज से की शुरुआत की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के अधीक्षक डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि संचारी रोग वह बीमारियाँ हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या किसी जानवर से दूसरे व्यक्ति में या किसी सतह या भोजन से फैलती हैं। किसी भी यात्रा के दौरान बीमार व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से बीमारियाँ फैल सकती हैं। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि इस बीमारी से बचाव जरूरी है और समय-समय पर डॉक्टर सलाह भी जरूरी है। डॉक्टर के परामर्श से दवा आदि का सेवन करना चाहिए। कि मौके पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे अधीक्षक डॉक्टर अवनीश कुमार, डॉक्टर उत्कर्ष, गिरेंद्र सिंह, अनीश कुमार, आशा और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।