स्कूल चलो अभियान के क्रम में कई जगह आंगनबाड़ी केंद्र मिले बंद तो कहीं कार्यकत्री और सहायिका मिली नदारत
अजीतमल ।औरैया स्कूल चलो अभियान के क्रम में आज मीडिया ने विद्यालयों का भ्रमण किया तो पाया कि विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत चपटा के ग्राम नेवरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकत्री रमा भदोरिया उपस्थित मिली और सहायिका नदारद आंगनबाड़ी केंद्र एक बच्चा मिला। वहीं प्राथमिक विद्यालय बल्लापुर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला जबकि रतनपुर गढ़िया में आंगनबाड़ी केंद्र बंद और कार्यकत्री और सहायिका नदारत मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड अजीतमल में आंगनबाड़ी केंद्र के खस्ता हाल है।आपको बताते चलें कि बच्चों के खाद्यान्न पर कर्मचारियों द्वारा डाका डाला जा रहा है। जिस तरह राशन डीलर पर शिकंजा कसा गया है उसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ पर शिकंजा कसा जाए। सीडीपीओ अजीतमल छाया देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि नेवरपुर चपटा में सहायिका नहीं है कार्यकत्री ठीक से विद्यालय चला रही हैं पहला दिन था इस वजह से बच्चा कम आए होगे, प्राथमिक विद्यालय बल्लापुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका रिटायर हो चुकी है उनका चार्ज अटसु की कार्यकत्रियों को दिया गया है वहीं रतनपुर गढ़िया में कार्यकत्री शीला और सहायिका विनीता अनुपस्थित मिलने की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई उन पर कार्रवाई की जाएगी।